EXPLAINED: What is e-public hearing? How will Sehore benefit from it?
Published at : January 30, 2022
सीहोर एसपी का नवाचार, नहीं भटकना पड़ेगा जिला मुख्यालय थानों से सीधे होगी एसपी से
ई-जनसुनवाई
शिकायतकर्ता को अपने संबंधित थाने में बैठकर ही ऑनलाइन सुन रहे हैं एसपी-एएसपी, सभी थानों से ऑनलाइन जुड़कर करते हैं ई-जनसुनवाई
सीहोर.. सीहोर पुलिस अपराधों की धरपकड़ के लिए जिस तेजी से अभियान चला रही है.जिस तेजी से अपराधियों पर षिकंजा कसा जा रहा है.अब उसी तेजी से सीहोर पुलिस कई नवाचारों के लिए भी तत्परता दिखा रही है. इन्हीं नवाचारों में से एक नवाचार है पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का ई-जनसुनवाई.ई-जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में बैठकर ही जिलेभर के थानों में आने वाले लोगों की शिकायतें सुनकर उन्हें इधर-उधर भटकने की परेशानी से बचा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव सहित जिले के अन्य अधिकारी थानों के प्रभारियों एवं संबंधितों के साथ प्रत्येक मंगलवार को ई-जनसुनवाई पर शिकायत सुनते हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी उसी समय शिकायतकर्ता से ऑनलाइन बात भी करते हैं और उसकी षिकायत का पूरा निराकरण करके संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश देते हैं। इस बार भी उन्होंने मंगलवार को कई लोगों की शिकायतों का तुरंत निराकरण करवाया.
.
🔴Watch ABP News Live 24/7 https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
ई-जनसुनवाई
शिकायतकर्ता को अपने संबंधित थाने में बैठकर ही ऑनलाइन सुन रहे हैं एसपी-एएसपी, सभी थानों से ऑनलाइन जुड़कर करते हैं ई-जनसुनवाई
सीहोर.. सीहोर पुलिस अपराधों की धरपकड़ के लिए जिस तेजी से अभियान चला रही है.जिस तेजी से अपराधियों पर षिकंजा कसा जा रहा है.अब उसी तेजी से सीहोर पुलिस कई नवाचारों के लिए भी तत्परता दिखा रही है. इन्हीं नवाचारों में से एक नवाचार है पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का ई-जनसुनवाई.ई-जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में बैठकर ही जिलेभर के थानों में आने वाले लोगों की शिकायतें सुनकर उन्हें इधर-उधर भटकने की परेशानी से बचा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव सहित जिले के अन्य अधिकारी थानों के प्रभारियों एवं संबंधितों के साथ प्रत्येक मंगलवार को ई-जनसुनवाई पर शिकायत सुनते हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी उसी समय शिकायतकर्ता से ऑनलाइन बात भी करते हैं और उसकी षिकायत का पूरा निराकरण करके संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश देते हैं। इस बार भी उन्होंने मंगलवार को कई लोगों की शिकायतों का तुरंत निराकरण करवाया.
.
🔴Watch ABP News Live 24/7 https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
abp news liveabp liveabp news